Madhya Bharat Consortium of Farmer Producers Company Limited

अब किसान आधुनिक तकनीक की मदद से बेहतर फैसले ले सकेंगे। खेतों में लगाए गए सेंसर मिट्टी और पानी की स्थिति बताएंगे, रोबोटिक मशीनें छिड़काव और फसल कटाई जैसे काम संभालेंगी, और सैटेलाइट + AI सलाह से बीमारियों व कमी का समय रहते पता चलेगा। यह पहल मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से किसानों तक पहुँचाई जा रही है, ताकि खेती सुरक्षित, किफायती और लाभकारी बने ।