Madhya Bharat Consortium of Farmer Producers Company Limited

मध्य भारत कंसोर्टियम ऑफ़ फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत “टिकाऊ, न्यूनतम कृषि रसायन, जलवायु परक प्रमाणित खेती और बाजार से जुड़ाव” विषय पर ग्राम स्तरीय  ( समुदायक संसाधन व्यक्तियो ) प्रशिक्षको एवं  ICS- प्रबंधकों का दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 – 31 मई 2024 को राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIAET), भोपाल में किया। कार्यक्रम का आयोजन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्य प्रदेश साशन और समुन्नति फाउंडेशन के सहयोग से मध्य भारत consortium द्वारा आयोजित  किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को टिकाऊ कृषि पद्धतियों, न्यूनतम रसायन उपयोग, जलवायु-प्रतिरोधी खेती और बेहतर बाजार संपर्क के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला मे मध्य प्रदेश के 11  जिलो (निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, रायसेन, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा ओर सीधी ) से 64  प्रतिभागियों ने भाग लिया | कार्यशाला के प्रशिक्षक के रूप मे श्री योगेश द्विवेदी, श्री सुनील जैन एवं श्री मुकेश मेवाडा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया |