Madhya Bharat Consortium of Farmer Producers Company Limited

🌾 खेत की तैयारी और गेहूं की किस्मों पर किसानों के लिए जरूरी सलाह
खेती की शुरुआत मिट्टी की समझ से होती है। किसान भाई खेत की जुताई से पहले मिट्टी की नमी को जरूर जांचें। एक मुट्ठी मिट्टी को हाथ में दबाकर देखें — अगर मिट्टी बिखर जाए, तो खेत जुताई के लिए तैयार है। लेकिन अगर मिट्टी हाथ में चिपक जाए और टूटे नहीं, तो इसका मतलब है कि नमी अभी ज़्यादा है। ऐसे में खेत को सूखने देना ही बेहतर होगा।
गेहूं की बोनी के लिए सही किस्म का चुनाव उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। जल्दी बोनी करने वाले किसानों के लिए HI-1653 एक बेहतरीन विकल्प है, जबकि देर से बोनी करने वालों को HI-1634 अपनाना चाहिए। वहीं सूखे क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों के लिए JG-226 किस्म बेहतर उत्पादन दे सकती है।
खेती में सफलता मौसम, मिट्टी और समय की समझ पर निर्भर करती है। सही समय पर सही निर्णय लेना ही स्मार्ट खेती की असली पहचान है।